SIP के जरिए वेल्थ बनाने के लिए कम से कम 20-25 साल का निवेश प्लान बनाएं.
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
बड़ी AUM वाले फंड्स अधिक स्थिर होते हैं.
अच्छे मुनाफे के लिए पहले 5, 10, 15 साल के रिटर्न देखें.
₹7,000 मासिक SIP से 30 साल में बना सकते हैं ₹1 करोड़.
30 साल में 8% रिटर्न पर ₹25.2 लाख निवेश से ₹1 करोड़ का फंड तैयार होगा.
10% रिटर्न पर 30 साल तक ₹4,800 मासिक निवेश करने से ₹1 करोड़ का फंड बनेगा.
₹5 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए 30 साल ही निवेश करें.
30 साल की उम्र में ₹24,000 मासिक SIP निवेश करें.
10% रिटर्न पर 30 साल में ₹5 करोड़ का फंड बनेगा.
₹14,430 मासिक SIP निवेश कर 10% रिटर्न पर 30 साल में ₹3 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!